देश के 11 राज्यों में एनआईए की कार्रवाई

देश में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राज्य पुलिस बलों की संयुक्त टीम ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) मामले में 11 राज्यों में सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जाँच एजेंसी की इस कार्रवाई में 106 से अधिक नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। यह तलाशी आतंकवाद को फंडिंग करने, ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने और प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने में शामिल व्यक्तियों के घरों और कार्यालयों में की जा रही है। एनआईए और ईडी की रडार पर पीएफआई के चेयरमैन ओएमए सलाम भी हैं, जिनके घर पर आधी रात को छापेमारी की गई।