
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी जिले (Amethi District) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र (Shivratanganj police station area) के कुकहा गांव (Kukaha Village) में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर स्वयं फांसी लगा ली। आज सुबह इस घटना का खुलासा हुआ है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान और पुलिस ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था और दरवाजे को तोड़कर देखा गया तब अंदर का दृश्य नजर आया। ऐसे में कोई भी हत्या करेगा तो हत्या करके अंदर से दरवाजा बंद कर कैसे गायब हो सकता है? क्या उस कमरे में कोई ऐसी खिड़की थी जिससे हत्यारा घटना को अंजाम देने के बाद बाहर निकल सकता था? इसी तरह के कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिनका जवाब अभी नहीं मिल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।