नोएडा सेक्टर 21 में गिरी दीवार, 4 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में दीवार गिरने की घटना सामने आई है। यह घटना नोएडा के सेक्टर 21 (Sector 21) के जलवायु विहार की है। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पातल में भर्ती कराया गया गया है।  सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। जेसीबी (JCB) की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।