पीलीभीत मामले में पीड़िता की 12 दिन बाद इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में गैंगरेप के बाद जलाई गई नाबालिग (minor) की 12 दिन बाद लखनऊ (Lucknow) में इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़िता का लखनऊ के केजीएमयू में इलाज चल रहा था। आज सुबह पीड़िता ने दम तोड़ दिया। परिजन, शव लेकर पीलीभीत के लिए रवाना हो गए हैं।

आपको बता दें कि, यह सारी वारदात 7 सितंबर को हुई थी। नाबालिग का गैंगरेप कर उसे जला दिया था। 90% तक जली पीड़िता को 3 दिन बाद जब होश आया, तो उसके बयान दर्ज किए गए। पीड़िता ने गांव के दो युवकों पर गैंग रेप के बाद डीजल डालकर जलाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। हालत गंभीर होने पर 11 सितंबर को पीलीभीत से केजीएमयू रेफर किया गया था।