
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया भट्ट की गर्भावस्था (pregnancy) की घोषणा के बारे मे कहां की “कोई भी आलोचना सिर्फ ईर्ष्या है। एक बात स्पष्ट है और मैं इसलिए नहीं कह रहा कि वह मेरी पत्नी है। भारतीय सिनेमा (Indian cinema) के इतिहास में आलिया शायद अब तक की सबसे महत्वपूर्ण एक्ट्रेस (Important Actress) है।
उसने स्क्रीन पर जो काम किया है या जिस तरह से वह खुद को कैरी करती है, (She carry herself) उसके पास जो वैल्यू सिस्टम (value system) है, वह जिस चीज के साथ खड़ी है, मैंने पुरुषों या महिलाओं में वह ताकत नहीं देखी है और मुझे लगता है कि हमें इसका सम्मान करना चाहिए।
आलिया ने अपनी गर्भावस्था के दौरान, हॉलीवुड (Hollywood) में डेब्यू किया और पहली फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (First movie Heart of Stone and Rocky and Rani’s love story) की शूटिंग की। वहीं रणबीर और निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में भी साथ रहीं। रणबीर ने कहा कि प्रेग्नेंसी में फिल्म की पूरी मार्केटिंग के दौरान वह साथ रहीं हैं। आलिया भट्ट ने जून में ऐलान किया कि उनका और रणबीर बच्चा आने वाला है।
बता दें कि आलिया और रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित है। फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं। फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं। वहीं शाहरुख खान और ने कैमियो किया है।