
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का परिणाम घोषित कर दिए है। अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ली गई इन परीक्षाओं में लगभग 20 हजार छात्रों ने 30 विषयों में 100 प्रतिशत स्कोर किया है। 100 प्रतिशत स्कोर करने वाले सबसे अधिक अंग्रेजी में परीक्षार्थियों की है, जिनकी संख्या 8,236 है। परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि इन परीक्षाओं में सबसे अधिक 2,92,589 छात्र उत्तर प्रदेश से शामिल हुए, दूसरे स्थान पर दिल्ली के 1,86,405 छात्र हैं। वही सबसे कम मेघालय के केवल केवल 583 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। छात्रों को अपने परिणाम एनटीए (CUET Result 2022) की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। आपको बता दें कि परिणाम देखने के लिए छात्रों को जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने होंगे।