
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) साउथ सिनेमा से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने को तैयार है। फिल्म पुष्पा से रश्मिका मंदाना फैन्स का दिल जीत चुकी है। वहीं कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के हैंडसम हंक हैं। उनका स्टाइल और अंदाज फैन्स का दिल जीत लेता है। वहीं हाल ही में कार्तिक आर्यन ने रश्मिका मंदाना के साथ एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन रश्मिका मंदाना के साथ पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं। दोनों की ये ऑनस्क्रीन जोड़ी (onscreen couple) फैन्स का दिल जीत रही है। सोशल मीडिया पर तो तस्वीर को देख कमेंट्स की लाइन लग गई है।
इस फोटो को देख एक फैन ने कहा अब जमी जोड़ी। तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा अब श्रीवल्ली यहां भी धमाल दिखाएगी। काम की बात करें तो रश्मिका मंदाना अब जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ डेब्यू करने जा रही हैं। वे बॉलीवुड फिल्म गुड बाय में नजर आने वाली हैं। उनकी यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। वहीं बात कार्तिक आर्यन की करें तो वे जल्द ही आशिकी 3 में नजर आने वाले हैं।