राजस्थान के पाली जिले में डूबे 3 बच्चे

राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले (Pali District) के सदर थाना क्षेत्र (Sadar police station area) के लाम्बिया गांव में बुधवार को एक नाडी में डूबने से मासूम दो जुड़वा बहनों व एक भाई की मौत हो गई। सदर थानाधिकारी रविंद्रसिंह खिंची (Ravindra Singh Khichi) ने बताया कि लाम्बिया निवासी खरताराम मेघवाल की दो जुड़वां बेटियां प्रियंका व दुर्गा (6) और दो वर्षीय भाई धीरज मेघवाल सुबह खेत में गए। वे दोपहर में खेत के पास नाडी, जिसमें बरसाती पानी जमा था, उसमें नहाने उतरे। इस दौरान तीनों डूब गए। वहां मौजूद एक बालिका ने उनको देखा तो वह चिल्लाई। सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव पाली के बांगड़ अस्पताल लाए गए हैं। पूरे गाँव में शोक छा गया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।