
बिहार (BIHAR) के भागलपुर जिले (Bhagalpur District) के नाथनगर (Nathnagar) में बुधवार को एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। भागलपुर के एसएसपी बाबू राम (SSP Babu Ram) ने बताया कि भागलपुर जिले के नाथनगर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें चार गोलियां लगी थीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाथनगर थाना क्षेत्र में केबीलाल रोड पर बुधवार की रात करीब पौने 10 बजे एक सिल्क कारोबारी को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर छलनी कर दिया। घायल कारोबारी की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोमिन टोला वार्ड 05 निवासी हाजी इरशाद के 35 वर्षीय पुत्र अफजल अंसारी के रूप में हुई है। अफजल सिल्क कारोबारी थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को बिहार के बेगूसराय में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway in Begusarai) 28 और 31 पर कई स्थानों पर दो बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने 11 निर्दोष लोगों को गोली मार दी थी। इनमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जबकि शेष अन्य घायल हो गए।