एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में मस्कट एयरपोर्ट पर लगी आग

मस्कट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में आग लग गई। विमान से धुआं बाहर निकलने पर उसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। विमान में चार नवजातों समेत 145 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची। विमान मस्कट से कोच्चि आ रहा था।

विमान के उड़ान भरने से कुछ पल पहले ही विमान से धुआं निकलते दिखा।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक बयान में कहा, “रिलिफ फ्लाइट का इंतजाम किया जाएगा”

दो महीने पहले, कालीकट से दुबई जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से जलने की गंध आने के बाद मस्कट की ओर मोड़ना पड़ा था।