लड़की को लेकर हुये विवाद में युवक ने दो दोस्तों को मारा चाकू

दिल्ली (Delhi) में दो दोस्तों के बीच एक लड़की को लेकर हुई बहस में एक दोस्त ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक युवक की मौत (Death) हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। मृतक की पहचान राजकुमार (20) के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान मिहिर (21) के रूप में हुई है। दोनों युवकों को घायल अवस्था में उनके चचेरे भाई नितेश ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोस्तों के बीच एक लड़की को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसको लेकर आरोपी सिद्धार्थ ने मृतक और उसके भाई पर चाकू से कई बार हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज एकत्र किया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि मृतक और मलकागंज के आरोपी सिद्धार्थ (मन्नू) दोनों दोस्त थे और एक ही पड़ोस के थे। आगे की जांच चल रही है।