
बॉलीवुड की एक और जोड़ी हमेशा के लिए एक-दूसरे की होने जा रही है। इस जोड़ी का नाम है ऋचा चड्ढा और अली फजल। वैसे तो पिछले 2 साल से ही दोनों की शादी की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन अब सबकुछ फाइनल हो गया है। हल्दी-मेहंदी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक की डेट फिक्स हो गई हैं। सारे फंक्शन कहां होंगे, ये भी पता चल गया है। अब अनुष्का-विराट, दीपिका-रणवीर और अन्य कपल्स की तरह ऋचा और अली भी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, ऋचा चड्ढा और अली फजल (Richa Chadha Ali Fazal) के प्री-वेडिंग अक्टूबर महीने की 2 तारीख से शुरू हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि एक शाही किले में सारे फंक्शन होंगे। फिर शादी होगी और बॉलीवुड के दोस्तों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होगी। इस पार्टी में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।
Richa Chadha और Ali Fazal की शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। शादी से पहले होने वाली रस्में, मेहमानों का आना, ये सबकुछ सितंबर के अंत में शुरू हो जाएगा। 2 अक्टूबर से हल्दी और मेहंदी सहित तमाम रस्में होंगी।
इसके बाद 6 तारीख को ऋचा, अली की दुल्हनियां बनेंगी। इसी दिन दोनों दिल्ली में शादी करेंगे और हमेशा के लिए एक-दूसरे को हो जाएंगे। इस शादी में फैमिली में मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।