जाने किसको कितनी मिली प्राइज मनी

श्रीलंका एशिया कर 2022 का नया चैंपियन बन चुका है। पिछले एक साल से आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के लोगों के लिए यह जीत बहुत बड़े उत्सव की तरह है। इस जीत के साथ ही टीम और खिलाड़ियों पर पैसों की भी बारिश हुई है। उपविजेता रही पाकिस्तान की टीम को भी बड़ी रकम इनाम में मिली है। जानिए किसके हाथ कितनी रकम इनाम के तौर पर आई है।

चैंपियन:

श्रीलंका को प्राइज मनी में 1.5 लाख डॉलर मिले है। अगर भारतीय रुपये में बात की जाए तो इसकी वैल्यू करीब 1.20 करोड़ रुपये होती है। प्राइज मनी की यह रकम खिलाड़ियों, कोच के साथ सपोर्ट स्टाफ, ट्रेनर वगैरह में बांटी जाती है।

उपविजेता:

फाइनल में पहुंची पाकिस्तान की टीम को भी प्राइज मनी के तौर पर 75 हजार डॉलर यानी करीब 60 लाख रुपये मिले हैं।