मंगोलपुरी में एक युवक की चाकुओं से गोदकर की हत्या

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के मंगोलपुरी (Mangolpuri) में गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) से लौटे रहे एक मुस्लिम युवक (Muslim youth) की पड़ोसियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस वारदात में 4 युवक घायल भी हुए है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हमलावर और पीड़ित पक्ष दोनों ही एक ही समुदाय के हैं। मंगोल पूरी में के-ब्लॉक में कुछ हमलावरों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। घटना में अरमान नाम के युवक और उसके चचेरे भाई फरदीन और मोंटी पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ चाकू मारे। अरमान गणपति विसर्जन से अपने घर लौटा था। परिवार के अनुसार अरमान बीए फर्स्ट इयर का छात्र था और परिवार में अकेला बेटा था। इलाके के लोगों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले सैफ और कैफ नाम के दो भाई और उनके पिता शाहरूख ने साथियों के साथ किसी बात को लेकर हुए विवाद में चाकुओं से हमला कर दिया। मृतक अरमान के शव को पुलिस ने संजय गांधी हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।