
अफ्रीकी बच्चों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस छोटे डांस क्रू ने लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं हाल ही में अफ्रीकी किड स्टार्स फिल्म बार-बार देखो का पॉपुलर गाना काला चश्मा पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। लोग इस वीडियो को देख उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने भी इन बच्चों का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। नेहा ने जब से इन बच्चों को इस गाने पर डांस करता देखा है वे उनकी दीवानी हो गई हैं। सोशल मीडिया पर बच्चों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।