
रायसेन जिले (Raisen District) में राजमार्ग 44 (Highway 44) पर गैरतगंज-गाडरवारा (Garatganj-Gadarwara) पर एक हादसा हो गया। जहाँ एक यात्री बस पलट गई। जमुनिया घाट से उतरते समय मोड़ पर बस अनियंत्रित होने से हादसा हुआ। यह हादसा गुरुवार की शाम 4 बजे हुए। इस हादसे में 21 यात्री घायल हो गए। इनमें से पांच गंभीर घायल हुए हैं। इन्हें जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है।
यात्रियों ने बताया कि बस का ड्राइवर बस काफी तेज गति से घाट उतार रहा था। इसके कारण यह हादसा हुआ है। घटना के बाद बस ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर तीनों भाग गए। इस संबंध में एसडीओपी राजेश तिवारी ने बताया कि 21 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 5 को उचित उपचार के लिए रायसेन से भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।