
महाराष्ट्र के अमरावती के कथित लव जिहाद मामले में आखिरकार गुमशुदा हुई लड़की राजापेठ पुलिस थाने में आई और सांसद के बयान को झूठा करार दिया। लड़की ने बयान दिया है कि वह अपने घरवालों के आपसी विवाद से तंग आकर अकेले ही घर से निकल गई थी। लड़की ने कहा कि इस मामले को लव जिहाद जैसे घटना का नाम देकर मेरी बदनामी न करें।
लड़की ने हाथ जोड़कर लोगों से अफवाह न फैलाने की गुहार लगाई हैं। उसने कहा कि सांसद नवनीत राणा मेरे बारे में झूठी अफवाह फैला रही हैं। लड़की ने कहा, “ऐसा मैंने कुछ भी नहीं किया है। लव जिहाद की सारी बातें गलत हैं। मामले में लड़की के बयान के बाद स्थानीय भाजपा नेता और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा औंधे मुंह गिरती दिखाई दे रही हैं।
दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती में 6 सितंबर को एक लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होती है, जिसके बाद इस पर पुलिस अपनी तफ्तीश तो कर रही होती है लेकिन राजनेताओं ने इसे लव जिहाद की घटना बताकर मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। इसके बाद सांसद नवनीत राणा ने पुलिस थाने में पहुंचकर जमकर बवाल किया, जिसके बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया था।