
ब्रिटेन (Britain) की महारानी क्वीन एलिजाबेथ (queen queen elizabeth) का निधन हो गया। उनकी उम्र 96 साल की थी। गुरुवार को खबर आई थी कि डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। महारानी कुछ दिनों से स्कॉटलैंड (Scotland) स्थित अपने बाल्मोरल कैसल (Balmoral Castle) में थी। वह हर साल गर्मियों में यहाँ आती थीं। महारानी के स्वास्थ्य पर पिछले कुछ दिनों से खासी नजर रखी जा रही थी। पिछले कुछ वर्षों में उनकी हालत बिगड़ी थी और इस बार फरवरी में उन्हें कोविड-19 भी हो गया था। एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं। तब उनकी उम्र महज 25 साल थी।
21 अप्रैल 1926 को क्वीन एलिजाबेथ का जन्म हुआ थ। एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज छह भी बाद में ब्रिटेन के राजा बने थे। क्वीन एलिजाबेथ का पूरा नाम एलिजाबेथ एलेक्जेंडरा मैरी विंडसर था।