जम्मू कश्मीर में नाच रहे शख्स को आया हार्ट अटैक

इन दिनों डांस करते लोगों को हार्ट अटैक (heart attack) आने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अब जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बिश्नाह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि गणेश पूजा के एक कार्यक्रम में एक 20 साल का कलाकार डांस कर रहा था। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वो बेहोश होकर मंच पर गिर गए। इस दौरान लोग तालियाँ बजाते रहे। तभी उनकी टीम मेंबर मंच पर पहुंचे और कलाकार को उठाने की कोशिश की। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।