
महाराष्ट्र (Maharashtra) में याकूब मेमन (Yakub Memon) की कब्र को लेकर विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी (BJP) ने कब्र की साज-सज्जा का विरोध किया है। महाराष्ट्र बीजेपी नेता राम कदम ने सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर एक गुनहगार की कब्र को क्यों सजाया गया है। जो शख्स सैकड़ों लोगों की मौत का जिम्मेदार था, उसकी कब्र को इतना सम्मान क्यों दिया जा रहा है? ये कब्र किसी पीरबाबा की नहीं बल्कि 1993 मुंबई ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन की है। एक गुनहगार की कब्र को सफेद मार्बल विशेष लाइट लगाकर मजार बना दी गई है।
आपको बता दें कि 12 मार्च 1993 को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के इशारे पर मुंबई में सीरियल बम धमाके किए गए थे। जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 लोग जख्मी हो गए थे