
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में बुधवार को एक इमारत में भीषण आग लग गई। यह आग सेक्टर 18 (Sector 18) की एक इमारत (building) में लगी। आग इतनी तेजी से फैली की इसने देखते ही देखते 3 मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं और इमारत में मौजूद लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभी तक 15 लोगों को इमारत के बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं फायर सेफ्टी ऑफिसर इस दौरान धुँए की चपेट में आ गए और उनकी तबियत खराब हो गई है। इस इमारत में कई दफ्तर और दुकानें मौजूद हैं। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।