
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में एक छात्रा का शव पेड़ से लटका मिलना है। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों के द्वारा आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की गई। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने परिजनों को कठोर कार्यवाई का आश्वासन देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, 15 वर्षीय लक्ष्मी पुत्र चंद्रमोहन निवासी हरौथा गांव के ही स्कूल में कक्षा नौंवी की छात्रा थी। वो सोमवार सुबह घर से दवा लेने के लिए निकली थी, काफी देर होने के बाद जब वो घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई.। परिवार के लोगों ने लक्ष्मी की काफी तलाश की। थोड़ी ही देर में परिचित ने परिवार को सूचना दी कि बम्बा के पास एक पेड़ पर लड़की का शव झूल रहा है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।