
अप्लॉज एंटरटेनमेंट दर्शकों के बीच एक बेहद दमदार वेब सीरीज लेकर आने वाली हैं। कंपनी बहुत जल्द पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्याकांड पर आधारित वेब सीरीज लेकर आएगी। इस वेब सीरीज को अनिरुध्य मित्रा की बुक ‘90 डेज : द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट फॉर राजीव गांधीज़ असैसिन” (’90 Days: The True Story of the Hunt for Rajiv Gandhi’s Assassin’) से प्रेरित होकर बनाया जाएगा। इस वेब सीरीज को डायरेक्ट नागेश कुकुनूर करेंगे।
नागेश कुकुनूर नेशनल अवॉर्ड विनर
नेशनल अवॉर्ड विजेता रहे नागेश कुकुनूर (Nagesh Kukunoor) ने इससे पहले ‘सिटी ऑफ ड्रीम’ बनाई थी। जिसे बेहद पसंद किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या ने भारत की राजनीति को हिला कर रख दिया था। इस घटना के पीछे कई ऐसे राज हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उनकी हत्या के ईर्द-गिर्द घटित घटनाओं को जोड़ ये वेब सीरीज बनाई जा रही है।
होगा सबका पर्दाफाश
कंटेंट स्टूडियो अप्लॉज एंटरटेनमेंट (Content Studio Applause Entertainment) बेहद ही कमाल के प्रोजेक्ट्स लेकर आने वाले हैं। ‘तनाव’, ‘गांधी’ और ‘स्कैम 2003’ इसमें शामिल है। अब उन्होंने अनिरुध्य मित्रा की बुक पर बेस्ड वो ये सीरीज लेकर आ रहे हैं। बता दें कि पूर्व पत्रकार अनिरुध्य मित्रा एक इन्वेस्टिगेशन रिपोर्टर हैं। जिन्होंने हत्यारों की तलाश के दौरान कई एक्सक्लूसिव स्टोरीज ब्रेक की थीं। इस सीरीज में यह दिखाया जाएगा कि कैसे CBI टीम हत्यारों की पहचान कर, मास्टरमाइंड्स तक पहुंचती है।
अधिकांश लोग समाचार के माध्यम से इस घटना के बारे में जानते हैं और अब उन्हें भारतीय इतिहास में सबसे बड़े मैनहंट का एक ड्रामाटाइस्ड इनसाइड व्यू (Dramatized Inside View) देखने को मिलेगा। इस दिल को छू लेने वाली कहानी को कंटेमप्ररी ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए हम एक बार फिर से निर्देशक नागेश कुकुनूर के साथ सहयोग कर रहे हैं।
आज का सवाल:-
- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या पर बनने जा रही इस वेब सीरीज को जनता का कितना प्यार मिलेगा?
(इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं ) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
9811378993.)