
हरियाणा (Haryana) के नूँह (noah) में स्थित एक मदरसे से सोमवार को 11 वर्षीय एक छात्र का शव बरामद हुआ। शव मिलने से आसपास के इलाके में हडकंप मच गया। यह छात्र दो दिन पहले इसी मदरसे से लापता हुआ थी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान समीर के तौर पर हुई है, जो पिनगवाँ थाना क्षेत्र के टेड गांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि वह गाँव शाह चौखा में दरगाह वाला मदरसे में पढ़ता था और वहीं रहता था। पुलिस ने बताया कि छात्र इसी मदरसे से शनिवार को लापता हो गया था और पुलिस ने इबादत कक्ष से सटे एक पुराने कमरे से उसका शव बरामद किया, जो सड़ने लगा था।
वहीं परिवार ने दावा किया है कि समीर (Sameer) की हत्या की गई है और पिनगवाँ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
आज का सवाल
- क्या समीर ने मदरसे में आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या की गई है?
इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं ) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
9811378993.