
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री अब इस दुनिया में नहीं रहे। रविवार को उनका एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। यह एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि साइरस मिस्त्री के साथ एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। उनके निधन से देशभर में शोक का मौहाल है। देश की कई बड़ी हस्तियां साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक व्यक्त कर रही हैं। साथ ही अपने चाहने वालों को कार ड्राइव करते वक्त सावधानी बरतने की हिदायत दे रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी अपने फैंस को कार ड्राइव करते वक्त विशेष ध्यान देने की सलाह दी है। साइरस मिस्त्री की मौत के बाद दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख खास सलाह दी है। दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। दीया मिर्जा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मैं आपसे अपनी सीट बेल्ट पहनने की विनती करता हूं। अपने बच्चों को सीट बेल्ट लगाना सिखाएं, यह जीवन बचाती है।
