अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Capital Kabul) में सोमवार को रूस के दूतावास के बाहर धमाका हुआ है। कहा जा रहा है कि धमाका देह मजांग और दारूलामान रोड के इलाके में हुआ है। यह धमाका रूसी दूतावास के पास किया गया है। स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आई खबरों के मुताबिक, हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में दो रूसी राजनयिक भी शामिल हैं। इसमें कई लोग घायल भी हुए है।