
टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Former Chairman Cyrus Mistry) का निधन हो गया। उनका मुंबई के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, साइरस मिस्त्री अहमदाबाद (Ahmedabad) से मुंबई (Mumbai) जा रहे थे इस दौरान उनकी कार डिवाइडर जा से टकराई। साइरस की कार में 4 लोग सवार थे, हादसे के दौरान 2 की मौके पर ही मौत गई जबकि बाकी 2 लोगों को कासा के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साइरस मिस्त्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कासा ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है। इस हादसे में सायरस मिस्त्री के अलावा जहांगीर दिनशा पंडोल की भी जान गई है। वहीं घायलों की पहचान अनायता पंडोले और दरीयस पांडोले के तौर पर हुई है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।