
राजस्थान में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ कस्बे से पांच किलोमीटर दूर स्थित हमीरनाडा गांव में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है। प्रेम प्रसंग के इस मामले में अपनी प्रेमिका से मिलने आये उक्त प्रेमी युवक को निर्वस्त्र कर न उसके केवल बाल काटे गए बल्कि उसके साथ जबरदस्ती मारपीट भी की गई।
दो दिन पूर्व हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले का मुकदमा दर्ज कर इस मीमले कि जांच शुरू कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मोहनगढ़ थाना अंतर्गत हमीरनाद के पास दो दिन पहले एक अमानवीय घटना में 20 जेजे डब्ल्यू निवासी युवक के बाल काट दिए और प्रेम प्रसंग के चलते वह हमीरनाडा गांव आया गया। जहां लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद हमीरनाडा के लोगों द्वारा ही युवक को निर्वस्त्र कर उसके सिर के बाल काट दिए। और उसकी मोटरसाइकिल को भी फूंक दिया।