गुजरात के अंबाजी दर्शन को जा रहे 12 यात्रियों को कार ने कुचला, 6 मरे

गुजरात (Gujarat) के अरवल्ली जिले (Aravalli District) में तेज रफ्तार (high speed) कार ने 12 पैदल चलने वाले यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर यात्री पंचमहल जिले के कालोल के रहने वाले थे और अंबाजी दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एम्बुलेंस पहुँची और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह लगभग छह बजे अरवल्ली को बनासकांठा जिले से जोड़ने वाली सड़क पर हुआ। जहाँ प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर स्थित है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) ने तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। बयान में बताया गया है कि पटेल ने घायलों में से प्रत्येक के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की है।