
पंजाबी सिंगर (punjabi singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या के मामले में दो संदग्धों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को केन्या और अजरबैजान (Kenya and Azerbaijan) से पकड़ा गया है। इस हत्याकांड से जुड़े मामलों में इन दोनों का नाम एसआईटी (SIT) की चार्जशीट में है। दोनों मूसेवाला हत्या से एक महीने पहले ही देश से बाहर हो गए थे। मामले में इनकी संदिग्ध भूमिका को लेकनों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इनमें से एक गैंगस्टर लारेंस विश्नोई का भाई है। मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को केन्या में और सचिन थापन (Sachin Thapan) को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ जारी है।