बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आएगी भारत दौरे पर

बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) का 5 सितंबर को भारत दौरे पर आएंगी। उनका जयपुर और अजमेर (Jaipur and Ajmer) में दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। शेख हसीना की यात्रा के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी देने बांग्लादेश के डिप्टी चीफ ऑफ प्रोटोकॉल का दल आज अजमेर पहुँचा। वहीं दल की ओर से एक सितम्बर को सुबह 10 बजे कलक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में अधिकारियों के साथ बैठक ली गई। आपको बता दें कि इससे पहले भी बांग्लादेश से एक दल पहले भी आकर जायजा ले चुका है। पीएम के पद पर रहते हुए वह भारत तीसरी बार आ रहीं हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 से 8 सितंबर तक भारत की यात्रा करेंगी।