पूर्व सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव का निधन

पूर्व सोवियत नेता (former soviet leader) मिखाइल गोर्बाचेव (Mikhail Gorbachev) का निधन हो गया है। उनकी उम्र 91 वार्षिय थी। रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक (news agency sputnik) ने अस्पताल (hospital) के हवाले से बताया है कि गोर्बाचेव कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। उनका निधन कल हुआ। गोर्बाचेव इसलिए भी प्रसिद्ध थे क्योंकि उन्होंने अमेरिका के साथ सोवियत संघ के चल रहे शीत युद्ध को खत्म करवाया था। वह संयुक्त सोवियत संघ के आखिरी राष्ट्रपति थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मिखाइल गोर्बाचेव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें 20वीं सदी के अग्रणी राजनेताओं में से एक बताया जिन्होंने इतिहास के पाठ्यक्रम पर एक छाप छोड़ी।

वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने सोवियत नेता के निधन पर दुख जताया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी उनके निधन पर दुख जताया और कहा कि मिखाइल गोर्बाचेव (Mikhail Gorbachev) की मृत्यु के बारे में सुनकर वह दुखी हैं।