
आज सुबह राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के सफ्दरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के इमरजेंसी में एक मेडिकल छात्रा (medical student) के आत्महत्या कर ली। कॉल मिलने पर आईओ मौके पर पहुंचे और पाया कि एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा अप्रैल 2022 से सफदरजंग अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी। उसने एसजे अस्पताल के एमबीबीएस हॉस्टल के एक कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का कमरा बंद था दोस्तों ने पहुँचकर उतारा इसके बाद मृतक को इमरजेंसी में ले जाया गया। एसजेएच अस्पताल डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की डायरी में एक सुसाइड नोट भी मिला है। मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया और जाँच जारी है।