64 नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का दामन

कांग्रेस (Congress) की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब खबर आ रही है कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी (Abdul Majeed Wani) समेत 64 नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ने की घोषणा की है। इन सभी नेताओं ने जम्मू में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस का दामन छोड़ कर गुलाम नबी आजाद को समर्थन देने का एलान किया है। इस दौरान बलवान सिंह ने कहा, ‘हमने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक संयुक्त इस्तीफा सौंपा है।’