
बॉलीवुड़ अभिनेता (bollywood actors) एवं फिल्म समीक्षक (film critic) कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) को मलाड पुलिस (Malad Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। उनको मानहानिकारक ट्वीट (defamatory tweet) के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने आज दी है। मलाड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुबई से आने के बाद सोमवार देर रात खान को मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कथित ‘‘मानहानिकारक’’ ट्वीट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। अधिकारी ने बताया कि केआरके के खिलाफ पहले ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया गया था।
उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ 2020 में विभिन्न भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) तथा 500 (मानहानि के लिए सजा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।