नहीं रहे अभिजीत सेन

ग्रामीण अर्थव्यवस्था (rural economy) के प्रमुख विशेषज्ञ (chief specialist) और योजना आयोग (Planning Commission) के पूर्व सदस्य प्रोफेसर अभिजीत सेन (Abhijit Sen) का सोमवार देर रात निधन हो गया। उनकी उम्र 72 वर्षीय थी। वह एक लंबी बीमारी से ग्रस्त थे। उनके निधन की जानकारी उनके भाई ने दी। अपने चार दशकों के अधिक के अकादमिक करियर में कई बड़े नामी संस्थानों में पढ़ाया। वे 2004 से 2014 तक योजना आयोग के सदस्य थे। जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे।

उनके भाई डॉ प्रणब सेन ने कहा कि उन्हें रात करीब 11 बजे दिल का दौरा पड़ा। हम उसे अस्पताल ले गए, लेकिन जब तक हम वहाँ पहुँचे, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। उन्होंने चार दशकों से अधिक के करियर में कई बड़े नामी संस्थानों में पढ़ाया।