
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज अपनी सालाना आम बैठक (annual general meeting) आयोजित की है। जिसमें कंपनी की 45वीं सलाना आम बैठक को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए संबोधित किया। इसमें जियो 5G को पेश किया गया। उन्होंने कहा कि ब्रॉडबैंड (broadband) स्पीड होगी पहले से फ़ास्ट होगी।
कंपनी का कहना है कि कम कीमत पर 5G ब्रॉडबैंड सर्विस दी जाएगी। इसके साथ ही कनेक्टेड सल्यूशन भी दिया जाएगा। कंपनी ने कहना है कि इसके जरिए 100 मिलियन घरों को कनेक्ट किया जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि ये दुनिया का सबसे एडवांस 5G टेक्नोलॉजी होगी। ये एसए टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी। इस 5G नेटवर्क के लिए 2 लाख करोड़ रुपये कंपनी खर्च करेगी। दिवाली के समय जियो 5G को लॉन्च किया जाएगा। इसकी सर्विस को सबसे पहले मेट्रो सिटी में लॉन्च किया जाएगा। साल 2023 के दिसंबर तक कंपनी हर शहर में जियो 5G लॉन्च कर देगी।