Twitter के फाउंडर Jack Dorsey पछता रहे हैं

ट्विटर (Twitter) के फाउंडर और पूर्व चीफ एक्ज़ीक्यूटिव जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने गुरुवार को ट्वीट किया है कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर एक कंपनी बनी। रॉयटर्स के अनुसार डोर्सी ने उस सवाल के जवाब ट्वीट किया है कि क्या ट्विटर वैसा ही बना जैसा आपने सोचा था। अगर इलॉन मस्क की ट्विटर को खरीदने की डील पूरी हो जाती है तो डोर्सी को $978 मिलियन मिलेंगे। जब पूछा गया कि वो ट्विटर को किस स्ट्रक्चर के अंतर्गत काम करना चाहिए, डॉर्सी ने कहा कि इसके लिए “एक प्रोटोकॉल” होने का दुख है चाहिए और ट्विटर में किसी देश या दूसरी कंपनी का आधिपत्य नहीं होना चाहिए।

ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने ट्वीट किया कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक कंपनी बन गया। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि यह ‘एक प्रोटोकॉल’ के तहत संचालित हो, जो ईमेल के समान होगा क्योंकि यह एक केंद्रीकृत इकाई द्वारा नियंत्रित नहीं है। लोग अलग-अलग ईमेल प्रोवाइडर्स का प्रयोग कर एक दूसरे के साथ संवाद कर सकते हैं।  ट्विटर फिलहाल कई मुश्किलों से जूझ रहा है।