राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) की नई शराब नीति (new liquor policy) में कथित घोटाले के आरोपों में सीबीआई जांच (CBI probe) का सामना कर रहे राज्य के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आज एक बड़ा दावा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें एक संदेश मिला है कि आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर उनके खिलाफ चल रहे सारे बंद करवा दिए जाएँगे।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- ‘आप’ तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई-ईडी (CBI-ED) के मामले बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे मामले झूठे हैं। जो करना है कर लो।’