दिल्ली में 2 दिन बंद रहेगी मेट्रो की वाहन पार्किंग

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्‍यान में रखकर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को दो दिन के लिए बंद रखा जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) की तरफ से जारी सूचना के अनुसार सुरक्षा उपायों के मद्देनजर आम लोग दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक पार्किंग की सुविधा नहीं उठा पाएंगे। हालांकि, इस दौरान मेट्रो ट्रेन सेवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये सामान्य समय के अनुसार ही चलती रहेंगी।