गुजरात के आणंद जिले में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

गुजरात (Gujarat) के आणंद जिले (Anand District) में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। जहाँ एक कार ने रिक्शा और बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी फरार हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी कांग्रेस विधायक का दामाद है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और गैर-इरादतन हत्या के केस दर्ज किया गया है। यह घटना सोजित्रा गांव के पास कल शाम को हुई। हादसा आणंद शहर को तारापुर से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे पर हुआ। पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार चार लोगों और बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।