
वरिष्ठ जदयू नेता नीतीश कुमार (JDU leader Nitish Kumar) और राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद (Chief Minister and Deputy Chief Minister) की शपथ आज लेने वाले है। बीजेपी से अलग होकर नेता नीतीश कुमार ने सात दलों के ‘महागठबंधन’ के साथ जाने का फैसला किया गया है, जिसमें तेजस्वी यादव की आरजेडी ओर अन्य विपक्षी पार्टियाँ हैं। शपथ ग्रहण बिल्कुल सादे समारोह में दोपहर दो बजे होगा। आपको बता दें कि नीतीश ने अपना त्यागपत्र मंगलवार को राज्यपाल को सौंपा और आज वे दोपहर दो बजे पटना के राजभवन में आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव की माँ राबड़ी देवी (Rabri Devi) और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री (Rajshri) भी उपस्थित रहेंगी।