
आज (6 अगस्त 2022) बिहार (BIHAR) की राजधानी पटना (Capital Patna) में एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा नदी में आज दोपहर नाव पर सिलेंडर ब्लास्ट (cylinder blast) हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इस भयानक हादसे में कई लोग घायल हो गए। नाव पर करीब 20 लोग सवार थे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि नाव के जरिए अवैध बालू को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान बालू परिवहन में लगे लोगों के लिए नाव पर ही दोपहर का खाना बनाया जा रहा था, तभी अचानक गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और नदी के बीचों-बीच आग की लपटों में चार नाव सवारों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।