थाइलैंड में नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 13 लोगों की मौत

थाइलैंड (Thailand) में नाइट क्लब में आग लगने की घटना सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे (painful accident) में 13 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। थाईलैंड पुलिस के अनुसार यह आग राजधानी बैंकॉक (capital bangkok) के दक्षिण-पश्चिम में चोनबुरी प्रांत के एक नाइट क्लब (Night Club Fire) में लगी। पुलिस कर्नल वुटिपोंग सोमजाई ने टेलीफोन पर कहा कि सट्टाहिप जिले के माउंटेन बी नाइट क्लब में आग लगभग 1 बजे (भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे) लगी थी। इस आग में झुलसे सभी लोग थाईलैंड के नागरिक ही हैं।