बिहार में सेल्फी ने एक युवक की ली जान

बिहार (Bihar) के एकंगरसराय रेलवे स्टेशन (Ekangarsarai Railway Station) के पास एक बड़ी घटना हो गई। जहाँ एक किशोर की जान चली गई। आपको बता दें कि यहाँ एक मालगाड़ी (freight train) की करीब 12 बोगी पटरी से उतर गई जिसमे से 8 बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बागियों के पटरी से उतरने के बाद जोरदार आवाज हुई और आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। बड़ी संख्या में किशोर और युवक वहाँ पहुँचे। इस दौरान कई मालगाड़ी के गिरे हुए डिब्बे पर चढ़ गए और सेल्फी लेने लगे। मालगाड़ी के ऊपर बिजली के तार मौजूद थे और इससे संपर्क में आने के कारण एक किशोर की मौत हो गई। इस घटना का एक लाइव वीडियो (Live Video) वायरल हो रहा है।