
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मंत्री (former minister) और बीजेपी (BJP) दिग्गज नेता प्रवीण शर्मा (Leader Praveen Sharma) का आज सुबह निधन हो गया है। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे। आज सुबह उन्होंने अम्ब स्थित निवास पर ही अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर आते ही राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। दोपहर 2:00 बजे उनका अम्ब स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रवीण शर्मा भाजपा के कद्दावर नेता थे। इन्हें प्रो. प्रेम कुमार धूमल का हनुमान भी कहा जाता था। वह 1998 से लेकर 2003 तक धूमल सरकार में खेल व एक्साइज मंत्री रहे थे। प्रवीण शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के बहुत खास व करीबी थे। वह अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रभारी भी रहे। धूमल के पुत्र अनुराग की जीत में भी उनका काफी योगदान रहता था।