गुरुग्राम में क्रेन से गिरकर चार मजदूरों की मौत

दिल्ली (Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में एक आवासीय सोसाइटी (residential society) में निर्माण कार्य के दौरान एक हादसा हो गया। जहाँ मंगलवार को क्रेन से गिरकर चार मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना सेक्टर-77 में आवासीय सोसाइटी एम्मार पाम हाइट्स के निर्माण स्थल पर शाम करीब 5.10 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक पांच मजदूर एक निर्माणाधीन इमारत की 17वीं मंजिल के पास एक टावर क्रेन को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक शटरिंग का एक लोहे का एंगल टूट गया, जिससे वे सभी नीचे गिर गए। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।