दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का तीसरा मामला

आज राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का तीसरा मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में रहने वाला एक और नाइजीरियाई (Nigerian) व्यक्ति मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले मंगलवार को ही केरल में मंकीपॉक्स का पांचवा मामला सामने आया। पिछले महीने ही केरल में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटा 30 वर्षीय एक व्यक्ति मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है, जिसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या पाँच हो गई है। देश में मंकीपॉक्स के अब तक 8 मामले सामने आ चुके हैं।