गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने उम्मीदवारों (candidates) की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। उम्मीदवारों में पार्टी के संगठन में अहम जिम्मेदारी निभा रहे नेताओं को मौका दिया गया है। भीमाभाई चौधरी को देवदर, जगमाल वाला को सोमनाथ, अर्जुन राठवा को छोटा उदयपुर से टिकट मिला है। राजकोट दक्षिण से शिवलाल बरसिया, राजकोट रूरल से वशराम सगठिया को टिकट दिया गया है।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी में गुजरात चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) सोमवार को गुजरात दौरे पर पहुँचे। उन्होंने विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के मद्देनजर गुजरात में भी अपनी गारंटी पेश की। केजरीवाल ने कहा कि आज आपको गारंटी दे रहा हूं कि जो कह रहा हूँ वह करूंगा। उन्‍होंने कहा कि अगर 5 साल में अपनी बात पूरी ना करें तो धक्के मारकर निकाल दो।