पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में करंट लगने से 10 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार (Cooch Behar) में कल देर रात एक दर्दनाक हादसा (tragic accident) हो गया। यहाँ एक पिकअप वैन में करंट लगने से 10 कांवड़ियों (kanwariyas) की मौत हो गई। जबकि इस घटना में 9 लोग जख्मी हो गए। इस हादसे के तुरंत बाद यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ वैन में सवार 27 में से 16 लोगों को इलाज के लिए जलपाईगुडी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी यात्री जलपेश जा रहे थे। माताभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात 12 बजे के करीब मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज के पास हुई। जहाँ जलपेश के लिए जा रही एक पिकअप वैन में अचानक करंट दौड़ा और घटना हो गई। शुरुआती जाँच में पता चला है कि ये जेनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण पिकअप वैन में करंट फैला, जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।